कासगंजः जिले में रविवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट (gangster act) में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसका साथी भागने में सफल रहा. बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) जितेंद्र दुबे ने बताया कि ज़िले के थाना सिकंदरपुर वैश्य में एसओजी (SOG) और पुलिस को सूचना मिली कि 25000 का इनामी बदमाश संतोष उर्फ संतरा किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम म्याऊं और छितैरा रोड पर आ रहा है.
सूचना पर एसओजी प्रभारी अनूप भारती, क्षेत्राधिकारी पटियाली रामकृष्ण तिवारी और सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने म्याऊ छितेरा रोड पर नाकाबंदी कर दी. इस बीच दो लोग बाइक पर आते दिखे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश संतोष उर्फ संतरा उर्फ वसीम पुत्र कोमल निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा के पैर में गोली लग गई और एक बदमाश रमजान उर्फ रमजानी निवासी नदरई कासगंज भाग गया.
पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, कई कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः Jee advanced result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2022 जारी, Jeeadv.ac.in पर देखें
ये भी पढ़ेंः बेसिक शिक्षा विभाग की किताब में मिस प्रिंट, राष्ट्रगान से गायब हुआ उत्कल बंग शब्द