कासगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दरियावगंज के फायर स्टेशन के सामने बनाए गए मैदान में सभा होगी.
रैली में पीएम मोदी 4 जनपदों की 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे. कासगंज जिले की सदर विधानसभा और अमांपुर, पटियाली विधानसभा, एटा की मारहरा एवं एटा सदर, अलीगंज विधानसभा, बदायूं की दातागंज एवं शेखुपुर विधानसभा एवं फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचेंगे.
कासगंज में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं. तैयारियों के बारे में बीजेपी के कासगंज विधानसभा चुनाव के प्रभारी हर्षवर्धन से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
बीजेपी प्रभारी हर्षवर्धन ने बताया कि 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासगंज जनपद पहुंचेंगे. उसके पहले सीएम योगी भी यहां पहुंचेंगे. जिसे लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के लिए विशाल वाटरप्रूफ मंच तैयार किया गया है. मंच पर केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री सहित कासगंज की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के जिला प्रभारी हर्षवर्धन ने पटियाली बीजेपी प्रत्याशी ममतेश शाक्य की स्थिति को पहले से मजबूत बताते हुए कहा कि कासगंज में लगभग 53 साल बाद कोई प्रधानमंत्री आ रहा है. उनके आगमन से आसपास की जितनी भी विधानसभाएं हैं. उसमें भी भाजपा को मजबूती मिलेगी. जनता एक बार आशीर्वाद दे चुकी है अब दोबारा जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे.
इसे भी पढे़ं- लॉकडाउन का डर पैदा कर पार्टियों ने लोगों को घर जाने के लिए उकसाया: पीएम मोदी