कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा कासगंज नगर का गहन निरीक्षण किया गया. लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों में रहें, बाहर न निकलें. मास्क पहनें, हैंडवॉश और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें. लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन करें.
जिलाधिकारी ने कहा कि हरियाणा और अन्य जनपदों से आ रहे लोगों की पूरी जांच कराकर उन्हें घरों में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की सीमाओं पर अन्य जनपद और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले व्यक्तियों की पूर्ण जांच कराकर उनका पूर्ण विवरण दर्ज कर उन्हें क्वारंटाइन कराने के लिये टीमें तैनात हैं.
टीमों को निर्देशित किया गया है कि मास्क, सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये आने-जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखेंगे. उनका पूरा विवरण प्रतिदिन उपलब्ध करायें. किसी भी आपात स्थिति में जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं. 8445154808 या जिला आपदा कन्ट्रोल रूम नं. 05744- 272027 अथवा व्हाट्सएप नंबर 9528972258 पर संपर्क किया जा सकता है.