ETV Bharat / state

कासगंज: डीसीएम ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत - कासगंज में सड़क हादसा

यूपी के कासगंज में मृतक के परिवार को सांत्वना देकर घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कासगंज में सड़क हादसा.
कासगंज में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:48 AM IST

कासगंज: बुधवार को सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के म्याऊ चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सहावर क्षेत्र में एक मृतक के परिवार को शोक संवेदना देकर लौट रहे बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी.

हादसे में दो बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई.

फर्रुखाबाद जनपद के निवासी महावीर, नेत्रपाल और उनकी पत्नी ममता सहावर थाना क्षेत्र से मृतक के परिवार को शोक संवेदना देकर बाइक से वापस से लौट रहे थे. बदायूं मैनपुरी हाइवे पर ग्राम म्याऊ चौराहे पर डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी.

पुलिस ने घायलों को तत्काल पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने महावीर व ममता की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महावीर ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: कासगंज में कोरोना से पहली मौत, मरने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कासगंज: बुधवार को सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के म्याऊ चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सहावर क्षेत्र में एक मृतक के परिवार को शोक संवेदना देकर लौट रहे बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी.

हादसे में दो बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई.

फर्रुखाबाद जनपद के निवासी महावीर, नेत्रपाल और उनकी पत्नी ममता सहावर थाना क्षेत्र से मृतक के परिवार को शोक संवेदना देकर बाइक से वापस से लौट रहे थे. बदायूं मैनपुरी हाइवे पर ग्राम म्याऊ चौराहे पर डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी.

पुलिस ने घायलों को तत्काल पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने महावीर व ममता की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महावीर ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: कासगंज में कोरोना से पहली मौत, मरने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.