कासगंज: सरकार और प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय अमल में लाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि जब सरकारी कर्मचारी ही जागरूक न हों और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हों, तो आम जनता क्या करे.
उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
मामला जनपद के पटियाली तहसील के सरकारी गेस्ट हाउस का है, जहां क्षेत्र में दौरे के समय वीवीआईपी व जिले के वरिष्ठ अधिकारी ठहरते हैं. इस गेस्ट हाउस में प्रवेश करने के लिए अनुमति जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से लेनी पड़ती है. उस गेस्ट हाउस में मत्स्य अधिकारी कुंअर सेन गंगवार प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत लोगों के रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे. गेस्ट हाउस में कर्मचारी के साथ अधिकारी भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बनियान में नजर आए अधिकारी
मत्स्य अधिकारी कुंअर सेन गंगवार को न तो कोरोना और न ही प्रशासन के बनाये नियमों से ही कोई सरोकार था. वह गेस्ट हाउस में मात्र बनियान और पैंट पहन कर घूम रहे थे. मत्स्य अधिकारी ने जैसे ही ईटीवी भारत का कैमरा देखा, गेस्ट हाउस के अंदर भागते नजर आए. बनियान पहन कर घूमने के सवाल पर मत्स्य अधिकारी कुंअर सेन गंगवार ने कहा कि गर्मी लग रही थी. वहीं कर्मचारियों द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी को नियमों के पालन के साथ कार्य करने के लिए बोला गया था.
वहीं सरकारी गेस्ट हाउस का प्रयोग बिना अनुमति के करने के सवाल पर मत्स्य अधिकारी ने कहा कि तहसीलदार को बता दिया था. जब तहसीलदार तिमराज सिंह से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी अनुमति जिले से लेनी पड़ती है और उन्हें मत्स्य अधिकारी द्वारा गेस्ट हाउस का प्रयोग करने की जानकारी नहीं है.