कासगंज: जनपद में 26 जनवरी पर इस बार भी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी, सिर्फ पारंपरिक आयोजनों को ही अनुमति प्रदान की जाएगी. साथ ही 25 जनवरी को कासगंज में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) के लिए नामांकन की शुरुआत भी होने वाली है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ईटीवी भारत को दी.
कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है, साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है और कोविड गाइड प्रोटोकॉल के चलते आगामी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा या पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं है, जो भी पारंपरिक आयोजन होंगे, उन्हीं को अनुमति रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः निकाली गई 5 किमी. लंबी निकली तिरंगा यात्रा, बच्चे हुए शामिल
वहीं, 25 जनवरी से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए कासगंज में नामांकन प्रक्रिया शुरु होने वाली है. इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं. कलेक्ट्रेट पर तीनों विधानसभाओं के नामांकन स्थल तैयार कर दिए गए हैं. मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगी. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.
हर्षिता माथुर ने बताया कि वर्तमान में 24 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी है. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के पैसे बांटने पर पैनी नजर रखी जायेगी. जनपद के सभी बैंकों के खातों में संदिग्ध लेनदेन पर विशेष नजर रहेगी. किसी भी प्रकार के मामले का पता लगने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप