कासगंज. जिले में विगत 22 मार्च की देर रात हुई वृद्ध महिला की सनसनीखेज हत्या की घटना को पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल वृद्धा के पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. वृद्ध महिला के पड़ोसी ने लालच में आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
मामला कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगागढ़ का है जहां विगत 22 की देर रात एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी उर्फ कमलेश पत्नी लटूरी सिंह के सर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी थी. महिला के घर से करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए. घटना के संबंध में मृत महिला के पुत्र ने थाना सोरों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना की जांच के लिए एसओजी सर्विलांस सहित पांच टीमें गठित कर दीं थीं.
इसे भी पढ़ेंः किराये पर मकान देने से पहले सावधान ! वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या, किरायेदार दंपति पर मर्डर का शक
एसओजी और सर्विलांस ने मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर पुलिस को ग्राम गंगा गढ़ का रहने वाला बबलू पुत्र भूरेलाल इस मामले में संदेहास्पद प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब इसकी कार्रवाई करते हुए बबलू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बबलू से जब कड़ाई से पूछताछ की तो जो उसने बताया, 'कमला देवी का पुत्र जितेंद्र मेरा मित्र है. हम लोग साथ में ही रहते थे. 22 मार्च को जितेंद्र अपनी पत्नी को लेने दिल्ली गया हुआ था. मृतका का दूसरा पुत्र धीरज भी अपनी ससुराल गया हुआ था. यह सब जानकारी मुझे थी कि जितेंद्र की मां घर पर अकेली है. मुझे यह भी जानकारी थी कि जितेंद्र की अभी हाल ही में शादी हुई है तथा उसके घर पर जेवरात रखे हुए हैं'.
उसने बताया कि इसी मौके का फायदा उठाकर वह कमला देवी के घर पर रखे जेवरात चुराने घर में घुस गया. कमला देवी ने उसे पहचान लिया. उसने शोर मचाना शुरु कर दिया. उसने बताया कि वह पास में पड़े सिलबट्टे से कमला देवी के सिर पर प्रहार कर बेहोश कर दिया तथा उसकी साड़ी के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. अलमारी से सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से भाग निकला.
आरोपी ने बताया, 'रास्ते में उस गांव के व्यक्ति पिंटू धीरज और दिनेश मिले परंतु मैंने उनसे बिना बात किए नजरअंदाज कर अपने खेत में जाकर जेवरातों को गाड़ दिया. घर आकर अपने कपड़े बदल कर सो गया'. बताया कि उसके मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर के माध्यम से पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसने पकड़े जाने के भय से जेवरात को खेत से निकालकर गोरहा नहर में फेंक दिया. खून से सने अपने कपड़ों को घर में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस ने दूसरे पुत्र धीरज की तहरीर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप