कासगंज: जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पत्थर मैदान पर वृहद सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम में 385 जोड़ों का रीति- रिवाज से विवाह कराया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित डीएम कासगंज चंद्रप्रकाश सिंह, एसपी सुशील घुले और सीडीओ तेज प्रताप मिश्र भी मौजूद रहे.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 385 जोड़ों का विवाह कराया गया.
- कार्यक्रम जिले के बारह पत्थर मैदान में सम्पन्न हुआ.
- वहीं योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों के खाते में 35-35 हजार रुपये नकद भेजे जाएंगे.
कार्यक्रम में पहुंचे डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 351 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन हर्ष का विषय यह है कि 351 की बजाय 385 जोड़ों की शादी कराई गई है. वहीं सभी जोड़ों के खाते में 35-35 हजार रुपये नकद भेजे जाएंगे. इसके अलावा दस हजार रुपये का रोजमर्रा की जरूरतों का सामान उन्हें दिया जाएगा. महिलाओं के श्रृंगार का सामान भी दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे एसपी कासगंज सुशील घुले ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस विवाह योजना में सर्वधर्म समभाव का माहौल दिख रहा है. इससे समाज में वैमनस्यता में भी कमी आएगी. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महिला पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें: 21 हजार दीपों से जगमगा उठा मां चामुंडा देवी का मन्दिर