ETV Bharat / state

कासगंज: फर्जी महिला डॉक्टर ने ली जच्चे-बच्चे की जान - फर्जी डॉक्टर ने ली जच्चे-बच्चे की जान

कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनकि में इलाज कराने पहुंची प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए अवैध क्लीनिक को सील कर दिया.

etv bharat
अवैध क्लीनिक
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:51 PM IST

कासगंजः जिले के पटियाली क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक चला रही एक फर्जी महिला डॉक्टर ने प्रसूता और उसके बच्चे की जान ले ली. जानकारी होने पर डिप्टी सीएमओ ने फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस अवैध क्लीनिक को सील किया जा चुका है. बावजूद इसके यह क्लीनिक चल रहा था.

मामला कासगंज जनपद के पटियाली का है, जहां फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू काफी समय से अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रही थी. दरियावगंज निवासी 22 वर्षीय प्रसूता सन्ध्या पत्नी अमरदीप फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू के अवैध रूप से घर में चलाए जा रहे क्लीनिक में चेकअप कराने पहुंची थी, जिसके बाद फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू ने प्रसूता को डिलीवरी का समय बताते हुए सकुशल डिलीवरी का भरोसा दिया, लेकिन डिलीवरी के समय बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद प्रसूता का पति अमरदीप गंभीर हालत में महिला को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल व उसके बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान प्रसूता की भी मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएमओ डॉ. अविनाश ने फर्जी महिला चिकित्सक के क्लीनिक पर छापेमारी कर सील कर दिया. बताया जा रहा है कि फर्जी महिला डॉक्टर नीरज साहू का पति राकेश साहू कासगंज जिला जेल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है.

कासगंजः जिले के पटियाली क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक चला रही एक फर्जी महिला डॉक्टर ने प्रसूता और उसके बच्चे की जान ले ली. जानकारी होने पर डिप्टी सीएमओ ने फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस अवैध क्लीनिक को सील किया जा चुका है. बावजूद इसके यह क्लीनिक चल रहा था.

मामला कासगंज जनपद के पटियाली का है, जहां फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू काफी समय से अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रही थी. दरियावगंज निवासी 22 वर्षीय प्रसूता सन्ध्या पत्नी अमरदीप फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू के अवैध रूप से घर में चलाए जा रहे क्लीनिक में चेकअप कराने पहुंची थी, जिसके बाद फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू ने प्रसूता को डिलीवरी का समय बताते हुए सकुशल डिलीवरी का भरोसा दिया, लेकिन डिलीवरी के समय बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद प्रसूता का पति अमरदीप गंभीर हालत में महिला को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल व उसके बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान प्रसूता की भी मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएमओ डॉ. अविनाश ने फर्जी महिला चिकित्सक के क्लीनिक पर छापेमारी कर सील कर दिया. बताया जा रहा है कि फर्जी महिला डॉक्टर नीरज साहू का पति राकेश साहू कासगंज जिला जेल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.