कासगंज: जिले के सहावर कस्बे में शुक्रवार शाम से लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव बाजार में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाजार में बच्चे का शव पड़ा मिलने की सूचना पर तत्काल सहावर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: बैरंग लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्रामीणों ने नहीं लगवाई वैक्सीन
इस पूरे मामले में कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे जो भी सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी जाएगी, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी मृतक बच्चे के परिजनों की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी को ढूंढते हुए दिल्ली से कासगंज पहुंची युवती, युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप
बता दें, इससे पहले सहावर थाना क्षेत्र के ही नौपति गांव में नहर में नहाने गए 5 वर्षीय बच्चे का शव बंबे में पड़ा मिला था. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, बुधपाल का 5 वर्षीय बेटा निशांत 9 मई की शाम नहर में नहाने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजन अभी उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि राह से गुजर रहे एक बाइक सवार ने जानकारी दी कि गंजडुंडवारा क्षेत्र में ग्राम मंगदपुर के निकट बंबे में एक बच्चे का शव मिला है. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर उन लोगों ने देखा तो शव उनके 5 वर्षीय बेटे निशांत का निकला.