ETV Bharat / state

कासगंज: रमजान के महीने में घर पर ही पढ़ी जा सकती है तरावीह - घर पर पढ़ें तरावीह

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं रमजान का महीना आने वाला है. रमजान के महीने में मस्जिदों में जाकर लोग तरावीह पढ़ते और सुनते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते मस्जिद सहित समस्त धार्मिक स्थल बंद है.

kasganj maulana on tarawih
कासगंज मौलाना
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:03 PM IST

Updated : May 29, 2020, 2:33 PM IST

कासगंजः जिले में मुस्लिम समाज के लोग समाजसेवी दादा रविंद्र की आवाज को बड़े अदब के साथ सुनते हैं. ऐसे दादा रविंद्र ने मुस्लिमों के आने वाले त्योहार रमजान के महीने में पढ़ी जाने वाली तरावीह के बारे में अपनी राय दी.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले नवरात्रि में हिंदू धर्म के लोगों ने कन्याओं का पूजन ऑनलाइन किया था. त्योहार भी मनाया गया और लॉकडाउन का पालन भी हुआ. ऐसे ही हमारे मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे लॉकडाउन का पालन होता रहे.

इस विषय पर मौलाना जैनुल्लाब्दीन ने कहा कि इंशा अल्लाह हर एक की बात रह जाएगी पहले तो अल्लाह से दुआएं कर रहे हैं. यह महामारी रमजान के पाक महीने तक चली जाए. जब हम पांचों वक्त की नमाज मस्जिदों में पढ़ने के लिए नहीं जा रहे हैं.

अपने घरों पर हम नमाज पढ़ रहे हैं. ऐसे ही तरावीह हम घर पर रहकर ही पढ़ सकते हैं. इसी से हमारी हमारे देश की और इंसानियत की भलाई है. किसी को भी तकलीफ से बचाना यह बहुत बड़ी इबादत है.

कासगंजः जिले में मुस्लिम समाज के लोग समाजसेवी दादा रविंद्र की आवाज को बड़े अदब के साथ सुनते हैं. ऐसे दादा रविंद्र ने मुस्लिमों के आने वाले त्योहार रमजान के महीने में पढ़ी जाने वाली तरावीह के बारे में अपनी राय दी.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले नवरात्रि में हिंदू धर्म के लोगों ने कन्याओं का पूजन ऑनलाइन किया था. त्योहार भी मनाया गया और लॉकडाउन का पालन भी हुआ. ऐसे ही हमारे मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे लॉकडाउन का पालन होता रहे.

इस विषय पर मौलाना जैनुल्लाब्दीन ने कहा कि इंशा अल्लाह हर एक की बात रह जाएगी पहले तो अल्लाह से दुआएं कर रहे हैं. यह महामारी रमजान के पाक महीने तक चली जाए. जब हम पांचों वक्त की नमाज मस्जिदों में पढ़ने के लिए नहीं जा रहे हैं.

अपने घरों पर हम नमाज पढ़ रहे हैं. ऐसे ही तरावीह हम घर पर रहकर ही पढ़ सकते हैं. इसी से हमारी हमारे देश की और इंसानियत की भलाई है. किसी को भी तकलीफ से बचाना यह बहुत बड़ी इबादत है.

Last Updated : May 29, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.