ETV Bharat / state

कासगंज: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी तूफान से परेशान हुए किसान - strong wind affected mango crop in kasganj

आम के बगीचों के लिए मशहूर कासगंज जनपद में इस बार आम की खेती में खतरा मंडरा रहा है. तेज आंधी और तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. जनपद में तेज आंधी के कारण आम के पेड़ों में लगे छोटे आम समय से पहले ही गिर गए. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

भयंकर आंधी से आम की फसल खराब
भयंकर आंधी से आम की फसल खराब
author img

By

Published : May 12, 2020, 2:26 PM IST

कासगंज: जनपद में मौसम का बदलता मिजाज किसानों के लिए परेशानी खड़ा दिया है. तेज आंधी और तूफान के कारण पेड़ों में लगे आम समय से पहले ही टूटकर गिर गए. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. तेज आंधी, तूफान ने आम के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

आंधी तूफान ने मचाई तबाही
जनपद को आम की बड़ी पैदावार के लिए भी जाना जाता है. यहां से लगभग 4 किस्मों का (दशहरी, लंगड़ा, चौंसा, टिकारी) करोड़ों रुपये का आम प्रतिवर्ष बाहर भेजा जाता है. जनपद में कई आम के किसान सीजन पर स्वयं आम की फसल पैदा करते हैं तो कुछ किसान अपने आम के बाग को सीजन आने से पहले ही अन्य कारोबारियों को बेच देते हैं. इस बार माना जा रहा था कि आम की जबरदस्त पैदावार होने वाली है. लेकिन आंधी और तेज तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

etv bharat
समय से पहले ही पेड़ों से गिरे आम
परेशान किसानों ने बताई परेशानी आम की बड़ी पैदावार करने वाले किसान सूबेदार ने बताया कि हमारे पास लगभग 20 बीघा आम है, लेकिन तेज आंधी पानी के चलते कच्चा आम ही टूट कर गिर गया है. कच्चा होने के साथ-साथ आम छोटा भी है. जिससे इस आम को कोई थोक व्यापारी खरीद नहीं रहा है. जिसके चलते आम सड़ने की कगार पर हैं. अब जितना बिक पाएगा उतना बिकेगा नहीं तो सड़ेगा.

आम के बाग खरीदने वाले कारोबारी ने बताया कि यह बाग हमने किसान से दो लाख रुपये में खरीदा था. आंधी के कारण इससे हमारा लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान तो हो चुका है. अभी तो शुरुआत है अभी और आंधी और तूफान आने की भी संभावना है. अब आम के किसान से जो बाग खरीदा है तो उसको पैसा कहां से देंगे और यह आम ऐसा है जो कहीं बिकने वाला नहीं है. साथ ही सरकार की तरफ से आम के किसानों के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं है.

कासगंज: जनपद में मौसम का बदलता मिजाज किसानों के लिए परेशानी खड़ा दिया है. तेज आंधी और तूफान के कारण पेड़ों में लगे आम समय से पहले ही टूटकर गिर गए. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. तेज आंधी, तूफान ने आम के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

आंधी तूफान ने मचाई तबाही
जनपद को आम की बड़ी पैदावार के लिए भी जाना जाता है. यहां से लगभग 4 किस्मों का (दशहरी, लंगड़ा, चौंसा, टिकारी) करोड़ों रुपये का आम प्रतिवर्ष बाहर भेजा जाता है. जनपद में कई आम के किसान सीजन पर स्वयं आम की फसल पैदा करते हैं तो कुछ किसान अपने आम के बाग को सीजन आने से पहले ही अन्य कारोबारियों को बेच देते हैं. इस बार माना जा रहा था कि आम की जबरदस्त पैदावार होने वाली है. लेकिन आंधी और तेज तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

etv bharat
समय से पहले ही पेड़ों से गिरे आम
परेशान किसानों ने बताई परेशानी आम की बड़ी पैदावार करने वाले किसान सूबेदार ने बताया कि हमारे पास लगभग 20 बीघा आम है, लेकिन तेज आंधी पानी के चलते कच्चा आम ही टूट कर गिर गया है. कच्चा होने के साथ-साथ आम छोटा भी है. जिससे इस आम को कोई थोक व्यापारी खरीद नहीं रहा है. जिसके चलते आम सड़ने की कगार पर हैं. अब जितना बिक पाएगा उतना बिकेगा नहीं तो सड़ेगा.

आम के बाग खरीदने वाले कारोबारी ने बताया कि यह बाग हमने किसान से दो लाख रुपये में खरीदा था. आंधी के कारण इससे हमारा लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान तो हो चुका है. अभी तो शुरुआत है अभी और आंधी और तूफान आने की भी संभावना है. अब आम के किसान से जो बाग खरीदा है तो उसको पैसा कहां से देंगे और यह आम ऐसा है जो कहीं बिकने वाला नहीं है. साथ ही सरकार की तरफ से आम के किसानों के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.