कासगंज: जनपद में मौसम का बदलता मिजाज किसानों के लिए परेशानी खड़ा दिया है. तेज आंधी और तूफान के कारण पेड़ों में लगे आम समय से पहले ही टूटकर गिर गए. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. तेज आंधी, तूफान ने आम के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.
आंधी तूफान ने मचाई तबाही
जनपद को आम की बड़ी पैदावार के लिए भी जाना जाता है. यहां से लगभग 4 किस्मों का (दशहरी, लंगड़ा, चौंसा, टिकारी) करोड़ों रुपये का आम प्रतिवर्ष बाहर भेजा जाता है. जनपद में कई आम के किसान सीजन पर स्वयं आम की फसल पैदा करते हैं तो कुछ किसान अपने आम के बाग को सीजन आने से पहले ही अन्य कारोबारियों को बेच देते हैं. इस बार माना जा रहा था कि आम की जबरदस्त पैदावार होने वाली है. लेकिन आंधी और तेज तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
आम के बाग खरीदने वाले कारोबारी ने बताया कि यह बाग हमने किसान से दो लाख रुपये में खरीदा था. आंधी के कारण इससे हमारा लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान तो हो चुका है. अभी तो शुरुआत है अभी और आंधी और तूफान आने की भी संभावना है. अब आम के किसान से जो बाग खरीदा है तो उसको पैसा कहां से देंगे और यह आम ऐसा है जो कहीं बिकने वाला नहीं है. साथ ही सरकार की तरफ से आम के किसानों के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं है.