कासगंज: गंजडुंडवारा के सुजावलपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा एक व्यक्ति को महंगा पड़ा गया. गलत उपचार करने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक पर ताला लगाकर फरार हो गया है.
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के चलते 10 बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया. गंजडुंडवारा के सुजावलपुर क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति ताहिर कई दिन से बीमार चल रहा था. जिसके चलते घर के पास ही एक झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना लाल को दिखाने गया. वहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद ताहिर घर वापस आ गया. घर पहुंचते ही अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
ताहिर के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मृतक के परिवार में 7 बेटियां और तीन बेटे हैं. वह अपने घर में अकेला कमाने वाला था. वहीं मृतक की पत्नी इसांफ की मांग कर रही है.