कासगंज: जिले में अवैध राइफल लेकर घूमना एक युवक को भारी पड़ गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध राइफल के साथ संजीव को गिरफ्तार कर लिया है. संजीव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज शिव कुमार पुलिस बल के साथ दरियावगंज अलीगंज रोड पर गश्त कर रहे थे. उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अवैध राइफल के साथ देवरैया गांव की तरफ से आ रहा है. चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने पुलिस बल के साथ नगला गणेश के पास देवरैया तिराहे पर पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस देखकर संजीव वापस भागने लगा.
पुलिस बल ने दौड़ाकर युवक को 315 बोर की अवैध राइफल के साथ दबोच लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. वहीं युवक से जब राइफल का लाइसेंस मांगा गया तो वह न दिखा सका. पटियाली इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेजा है.