ETV Bharat / state

कुख्यात माफिया ध्रुव सिंह को प्रतापगढ़ से कासगंज जेल में किया गया शिफ्ट

यूपी के कासगंज में सोमवार कुख्यात माफिया डॉन ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को आजमगढ़ से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया है. सुरक्षा कारणों से माफिया डॉन को कासगंज जेल में लाया गया है, जहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

कुख्यात माफिया ध्रुव सिंह
कुख्यात माफिया ध्रुव सिंह
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:17 PM IST

कासगंज: प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को सोमवार को आजमगढ़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कासगंज की पचलाना स्थित जिला जेल में सुबह स्थानांतरित किया है. माफिया डॉन कुंटू सिंह को हाई सिक्योरिटी बैरक में अन्य कैदियों से दूर रखा गया है. पुलिस प्रशासन को डर है कि कुण्टू सिंह जेल में ही अपना नेटवर्क न बना ले क्योंकि कुण्टू सिंह का जेल में रहते हुए ही पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू और इस हत्याकांड के मुख्य गवाह गैंगस्टर अजीत सिंह की हत्या में नाम आया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कुंटू के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल की है.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रशासन ने कुण्टू की पत्नी ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह के नाम खरीदी गई 55.54 लाख की भूमि को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इस भूमि की वर्तमान कीमत 5 करोड़ से अधिक है. माफिया कुंटू की 10 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है. वर्ष 2013 में कुण्टू पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी.

कुण्टू सिंह गैंगस्टर अजीत सिंह और आजमगढ़ में विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी है. आपको बता दें कि कुख्यात माफिया कुण्टू सिंह अपना खुद का गैंग डी-11 चलाता है. उस पर कुल 72 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें 17 मुकदमे हत्या के हैं.

कासगंज: प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को सोमवार को आजमगढ़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कासगंज की पचलाना स्थित जिला जेल में सुबह स्थानांतरित किया है. माफिया डॉन कुंटू सिंह को हाई सिक्योरिटी बैरक में अन्य कैदियों से दूर रखा गया है. पुलिस प्रशासन को डर है कि कुण्टू सिंह जेल में ही अपना नेटवर्क न बना ले क्योंकि कुण्टू सिंह का जेल में रहते हुए ही पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू और इस हत्याकांड के मुख्य गवाह गैंगस्टर अजीत सिंह की हत्या में नाम आया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कुंटू के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल की है.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रशासन ने कुण्टू की पत्नी ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह के नाम खरीदी गई 55.54 लाख की भूमि को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इस भूमि की वर्तमान कीमत 5 करोड़ से अधिक है. माफिया कुंटू की 10 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है. वर्ष 2013 में कुण्टू पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी.

कुण्टू सिंह गैंगस्टर अजीत सिंह और आजमगढ़ में विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी है. आपको बता दें कि कुख्यात माफिया कुण्टू सिंह अपना खुद का गैंग डी-11 चलाता है. उस पर कुल 72 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें 17 मुकदमे हत्या के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.