कासगंज: यूपी के कासगंज में प्रेमी-प्रेमिका ने नहर में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने प्रेमी को बचा लिया. वहीं, प्रेमिका की तलाश की जा रही है.
मंगलवार को 17 वर्षीय किशोरी कासगंज के तातारपुर में हजारा नहर बैराज पर पहुंची. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते किशोरी ने नहर में छलांग लगा दी. इस बीच ई रिक्शा में बैठा एक 19 वर्षीय युवक भी नहर में कूद पड़ा. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर गोताखोर युवक और किशोरी को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक को तो सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि किशोरी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.
मौके पर पहुंचे सदर सीओ आरके तिवारी और कासगंज कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा गोताखोरों की मदद से लगातार किशोरी की तलाश में जुटे हुए हैं. सदर सीओ आरके तिवारी ने बताया कि दोनों कासगंज शहर के इस्माइलपुर बस अड्डे के पास के रहने वाले हैं. फिलहाल गोताखोरों के द्वारा किशोरी की तलाश की जा रही है. किशोरी के परिजनों के द्वारा कोई तहरीर दी जाती है तो उस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज: प्रेमी संग नहर में कूदने वाली युवती का शव बरामद