कासगंज: जिले के नये एसपी मनोज कुमार सोनकर चार्ज संभालने के बाद पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. अन्य जनपदों में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर कासगंज एसपी सजग हैं. जिले में आने जाने वाले लोगों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है.
एसपी जनपद में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं. जिसके चलते शहर के चारों मुख्य चौराहों पर पुलिस को तैनात कर सर्तकता बढ़ा दी है. ये पुलिसकर्मी बाजार में आने जाने वाले व्यक्तियों की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करेंगे और चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश देंगे. जिसस जनपद में होने वाली आपराधिक धटनाएं रोकी जा सके.
एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा के मुताबिक एसपी मनोज कुमार के निर्देश मिलने के बाद कासगंज पुलिस की एक ब्रीफिंग की गई है. शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी कए गए हैं. शहर के चारों ओर मुख्य प्रवेश द्वार पर एक दारोगा और दो पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. ये पुलिसकर्मी बैरीकेडिंग लगाकर आने जाने वालों की चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश देंगे. साथ ही उन व्यक्तियों का आईडी प्रूफ भी चेक करेंगे. आईडी प्रफू न मिलने पर व्यक्ति को जांच पड़ताल के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है.