कासगंज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. उन्होंने कासगंज डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के समय मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य करने के लिये चन्द्र प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया है. कासगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह को जनपद कासगंज में बेहतरीन ढंग से स्वीप एक्टिविटी कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के द्वारा चयनित किया गया था.
इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक के बोल, कहा- 'हिन्दुस्तान हिंदुओं को बुला रहा है, पाकिस्तान मुस्लिमों को वापस बुलाए'