कासगंज: जिले में पटियाली तहसील क्षेत्र के मीरन थोक निवासी एक शख्स काफी समय से बीमार चल रहा था. परिजनों ने उसको बरेली के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के दौरान उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉज़िटिव पाया गया. इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई.
पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उत्कर्ष ने बताया कि 14 अगस्त को पीड़ित को बरेली में भर्ती कराया गया, जहां 15 को एंटीजन टेस्टिंग में यह पॉज़िटिव पाया गया था. जानकारी मिलने पर मरीज के संपर्क में आने वाले लगभग 66 लोगों की भी यहां जांच की गई है. पीड़ित की मृत्यु के बाद उसके शव को भरगैन आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.