कासगंज: जिले में 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होना है. जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटा हुआ है. जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं.
कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत से सीडीओ ने क्या कुछ कहा
सीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनपुर घटियारी जिला प्रशासन की ओर से विकसित किए गए गंगा वन में पौधरोपण के लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल आएंगी. उन्होंने बताया कि उनके लिये हेलीपैड और मंच बनाया गया है जहां वे पर्यावरण के बारे में लोगों को संबोधित करेंगी. सीडीओ ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाने हैं.
सीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक 66 हजार पौधे रोपित किये जा चुके है और बाकी पौधे महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी में उनके आगमन के दिन लगाए जाएंगे.