ETV Bharat / state

कासगंज में हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश सूरत से गिरफ्तार - kanganj news in hindi

कासगंज में हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था.

कासगंज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
कासगंज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:36 PM IST

कासगंज: यहां दो महीने पहले भैंस चोरी करने का विरोध कर रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को कासगंज पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कासगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को जेल भेज दिया.

16 नवंबर 2021 को थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के नगला डंबर में महेश चंद्र पुत्र मुंशी सिंह की भैंस बदमाश चोरी कर रहे थे. महेश चंद्र के 20 वर्षीय बेटे उसवीर ने चोरी का विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. महेश चंद्र ने बेटे की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिकंदरपुर वैश्य में केस दर्ज कराया था.

वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने एसओजी सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया था. टीमों के प्रयास से 20 नवंबर 2021 को इस घटना में शामिल दो बदमाश बबलू उर्फ जुम्मन पुत्र मुंशी और सद्दाम पुत्र नसीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में फायरिंग, कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत

वारदात में शामिल अजीम पुत्र हनीफ कुरेशी निवासी भरगैन फरार चल रहा था. इस बदमाश पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अजीम को पुलिस ने 2 जनवरी 2022 को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था. पुलिस 4 जनवरी 2021 को कासगंज लेकर आयी और उसको जेल भेज दिया. बदमाश अजीम पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: यहां दो महीने पहले भैंस चोरी करने का विरोध कर रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को कासगंज पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कासगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को जेल भेज दिया.

16 नवंबर 2021 को थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के नगला डंबर में महेश चंद्र पुत्र मुंशी सिंह की भैंस बदमाश चोरी कर रहे थे. महेश चंद्र के 20 वर्षीय बेटे उसवीर ने चोरी का विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. महेश चंद्र ने बेटे की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिकंदरपुर वैश्य में केस दर्ज कराया था.

वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने एसओजी सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया था. टीमों के प्रयास से 20 नवंबर 2021 को इस घटना में शामिल दो बदमाश बबलू उर्फ जुम्मन पुत्र मुंशी और सद्दाम पुत्र नसीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में फायरिंग, कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत

वारदात में शामिल अजीम पुत्र हनीफ कुरेशी निवासी भरगैन फरार चल रहा था. इस बदमाश पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अजीम को पुलिस ने 2 जनवरी 2022 को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था. पुलिस 4 जनवरी 2021 को कासगंज लेकर आयी और उसको जेल भेज दिया. बदमाश अजीम पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.