कासगंज: गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली जागृति गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में 162वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. जागृति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया.
ईटीवी भारत ने जागृति से की खास बातचीत
- जागृति गुप्ता ने दूसरे प्रयास में पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की.
- जागृति बताती है कि उसे हमेशा से न्याय क्षेत्र में अत्यंत रुचि थी.
- किसी के साथ न्याय करना बड़ी बात होती है, इसीलिए जागृति ने न्याय क्षेत्र चुना.
- जागृति बताती है कि कानून विषय पर मैंने कमांड बना कर रखी थी.
मैंने कभी भी घंटे के हिसाब से तैयारी नहीं की. मैं अपना टारगेट तैयार कर लेती थी और उसे दिन में पूरा करती थी. किसी भी परीक्षा की तैयारी में धैर्य बहुत आवश्यक है.
-जागृति गुप्ता, पीसीएसजे, चयनित हुई अभ्यर्थी