ETV Bharat / state

कासगंज की जागृति गुप्ता ने पाई पीसीएस जे में 162वीं रैंक - pcsj exam result

उत्तर प्रदेश के कासगंज की रहने वाली जागृति ने पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की. इस सफलता के पीछे का राज जागृति ने अपने माता-पिता और खुद की मेहनत को बताया.

ईटीवी संवाददाता से बात करती जागृती गुप्ता.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:02 PM IST

कासगंज: गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली जागृति गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में 162वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. जागृति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया.

ईटीवी संवाददाता से बात करती जागृति गुप्ता.

ईटीवी भारत ने जागृति से की खास बातचीत

  • जागृति गुप्ता ने दूसरे प्रयास में पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की.
  • जागृति बताती है कि उसे हमेशा से न्याय क्षेत्र में अत्यंत रुचि थी.
  • किसी के साथ न्याय करना बड़ी बात होती है, इसीलिए जागृति ने न्याय क्षेत्र चुना.
  • जागृति बताती है कि कानून विषय पर मैंने कमांड बना कर रखी थी.

मैंने कभी भी घंटे के हिसाब से तैयारी नहीं की. मैं अपना टारगेट तैयार कर लेती थी और उसे दिन में पूरा करती थी. किसी भी परीक्षा की तैयारी में धैर्य बहुत आवश्यक है.
-जागृति गुप्ता, पीसीएसजे, चयनित हुई अभ्यर्थी

कासगंज: गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली जागृति गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में 162वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. जागृति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया.

ईटीवी संवाददाता से बात करती जागृति गुप्ता.

ईटीवी भारत ने जागृति से की खास बातचीत

  • जागृति गुप्ता ने दूसरे प्रयास में पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की.
  • जागृति बताती है कि उसे हमेशा से न्याय क्षेत्र में अत्यंत रुचि थी.
  • किसी के साथ न्याय करना बड़ी बात होती है, इसीलिए जागृति ने न्याय क्षेत्र चुना.
  • जागृति बताती है कि कानून विषय पर मैंने कमांड बना कर रखी थी.

मैंने कभी भी घंटे के हिसाब से तैयारी नहीं की. मैं अपना टारगेट तैयार कर लेती थी और उसे दिन में पूरा करती थी. किसी भी परीक्षा की तैयारी में धैर्य बहुत आवश्यक है.
-जागृति गुप्ता, पीसीएसजे, चयनित हुई अभ्यर्थी

Intro:
नारी अब अबला नहीं रही, नारी अब सबला हो गई है जिसका जीता जागता उदाहरण वह 2 महिलाएं हैं जिनके हाथों में सोमवार को चंद्रयान की कमान थी।नारी अब घर ही नहीं चला रही बल्कि अब हवाई जहाज भी चला रही है तो वहीं जज बनकर न्याय भी कर रही है।ताज़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के छोटे से कस्वे गंजडुंडवारा का है।यहां की रहने वाली जागृति गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में 162 वी रैंक हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है।


Body:वीओ-1- 1 दिसम्बर 1992 को कासगंज के गंजडुंडवारा में जन्मी जागृति गुप्ता ने नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक की पढ़ाई रॉयल एजुकेशन एकेडमी में की उसके बाद कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में की।जागृति बतातीं हैं कि हमेशा से मुझे न्याय क्षेत्र से अत्यंत रुचि थी।किसी को न्याय दिलाना या किसी के साथ न्याय करना बड़ी बात होती है इसी लिए मैंने न्याय क्षेत्र चुना।और यहां तक पहुंचने में मुझे 3 साल लग गए।जागृति बतातीं हैं कि क़ानून विषय पर मैंने कमांड बना कर रखी थी व एकाग्रचित्त होकर तैयारी की।जागृति से जब पूछा गया कि जब वह जज के रूप मे नियुक्त हो जाएंगी तो कैसे न्याय करेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही निर्णय दूंगी और जो लोगों का न्यायपालिका पर भरोसा है उसे कायम रखूंगी।मेरी कोशिश रहेगी कि किसी के साथ अन्याय न हो।

वीओ-2-जागृति ने ईटीवी भारत के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सन्देश देते हुए अपनी तैयारी के बारे में बताया कि मैंने कभी भी घण्टे के हिसाब से तैयारी नहीं की,मैं अपना टारगेट तैयार कर लेती थी और उसे दिन में पूरा करती थी।जागृति बतातीं हैं किसी भी परीक्षा की तैयारी में धैर्य बहुत आवश्यक।वहीं महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए जागृति ने बताया कि महिलाएं अब कहीं भी पीछे नहीं हैं हर क्षेत्र में वह अपना नाम रोशन कर रही हैं। आज महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से जो मुकाम चाहे वह पा सकती हैं।

वन टू वन - जागृति गुप्ता (पीसीएस जे में चयनित हुई अभ्यर्थी)



Conclusion:निश्चित तौर पर इस तरह से महिलाओं की हर क्षेत्र में आगे आने से समाज में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी और जो महिलाओं से संबंधित मुद्दे हैं उन्हें संवेदनशीलता के साथ हल किया जा सकेगा क्यो कि उन मुद्दों को हल करने वाली भी अगर एक महिला होगी।जागृति के पीसीएस जे में सफलता पाना भी युवा वर्ग में प्रेरणा देने के साथ साथ लड़कियों में रुझान पैदा करेगा।
Last Updated : Jul 23, 2019, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.