कासगंज: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों की मांग है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को मंडी शुल्क एक प्रतिशत किया जाए. मंडी समिति में माल लाने पर किसान से प्रवेश शुल्क वसूला जाए. पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए पॉलिथीन के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है.
मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन करने को होंगे बाध्य
- प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में मंडी शुल्क एक प्रतिशत करने की बात कही गई है.
- साथ ही पॉलिथीन के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है.
- व्यापारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
कासगंज व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. इसमें राज्य सरकार से व्यपारियों की कई समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है. यह ज्ञापन राज्य सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों की समस्या पर विचार कर जल्द ही समाधान कराएगी.
- ललित कुमार, एसडीएम