ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, 50 लाख की सरकारी जमीन मुक्त - अर्बन नगर पलिया में अवैध निर्माण ध्वस्त

यूपी के कासगंज में सरकारी खाद के गड्ढों पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. दंबगों ने यह अवैध निर्माण विधानसभा चुनाव के दौरान किए थे.

कासगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त.
कासगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त.
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:38 PM IST

कासगंज: जिले में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर अवैध कब्जों पर चला है. गंजडुंडवारा कादरगंज मार्ग पर बने सरकारी खाद के गड्ढों पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से धस्वत कर दिया है.

कासगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त.

जनपद की पटियाली तहसील के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्बन नगर पलिया का गाटा संख्या 1101 और क्षेत्रफल 627 वर्ग मीटर सरकारी दस्तावेजों में खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है. इस जमीन पर लगभग 10 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्माण कर लिया था. अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इन कब्जाधारियों को नोटिस दिए. नोटिस के बावजूद न तो इन कब्जेदारों ने कोई जवाब दिया और न ही अवैध कब्जे को हटाया. इसके बाद प्रशासन शुक्रवार को इस जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.

इसे भी पढ़ें-मकान पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप


पटियाली उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जिनका अस्थाई कब्जा है, उन पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई की गई है. जल्द ही कोर्ट से आदेश से लेकर उनका अवैध निर्माण भी ध्वस्त कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान दबंगों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया था. स्थानीय पुलिस और राजस्व लेखपालों द्वारा उस समय मना किया गया लेकिन यह लोग नहीं माने. चूंकि सड़क के किनारे ज्यादा कीमत की जमीन थी, जिसके चलते इन लोगों ने खाद के गड्ढों पर कब्जा कर लिया था. अवैध कब्जे से छुड़ाई गई जमीन की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: जिले में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर अवैध कब्जों पर चला है. गंजडुंडवारा कादरगंज मार्ग पर बने सरकारी खाद के गड्ढों पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से धस्वत कर दिया है.

कासगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त.

जनपद की पटियाली तहसील के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्बन नगर पलिया का गाटा संख्या 1101 और क्षेत्रफल 627 वर्ग मीटर सरकारी दस्तावेजों में खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है. इस जमीन पर लगभग 10 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्माण कर लिया था. अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इन कब्जाधारियों को नोटिस दिए. नोटिस के बावजूद न तो इन कब्जेदारों ने कोई जवाब दिया और न ही अवैध कब्जे को हटाया. इसके बाद प्रशासन शुक्रवार को इस जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.

इसे भी पढ़ें-मकान पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप


पटियाली उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जिनका अस्थाई कब्जा है, उन पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई की गई है. जल्द ही कोर्ट से आदेश से लेकर उनका अवैध निर्माण भी ध्वस्त कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान दबंगों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया था. स्थानीय पुलिस और राजस्व लेखपालों द्वारा उस समय मना किया गया लेकिन यह लोग नहीं माने. चूंकि सड़क के किनारे ज्यादा कीमत की जमीन थी, जिसके चलते इन लोगों ने खाद के गड्ढों पर कब्जा कर लिया था. अवैध कब्जे से छुड़ाई गई जमीन की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.