कासगंज: तीन तलाक कानून बनने के बाद भी उत्तर प्रदेश में तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जनपद कासगंज का है. यहां पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसकी पत्नी से उसके कोई संतान नहीं हुई.
जानिए क्या है पूरा मामला
- कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भार्गेन की रहने वाली जेहरा की शादी लगभग 16 वर्ष पूर्व आलिद से हुई थी.
- जोहरा ने बताया कि मुझसे कोई संतान नहीं हुई जिसके चलते मेरी सास और मेरे ससुराल वाले मुझसे मारपीट करते रहते थे.
- पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले मेरे पति पर दूसरी शादी करने का दबाव बनाते थे.
- पीड़िता ने कहा कि इस बात से परेशान होकर मेरे पति ने मुझे फोन पर तीन तलाक दे दिया.
- जोहरा ने बताया कि तीन तलाक के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो वहां देखा कि शौहर ने दूसरी शादी कर ली है.
- पीड़िता ने बताया कि मुझे घर से बाहर निकाल दिया है, मुझे न्याय मिलना चाहिए.