ETV Bharat / state

कासगंज: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:14 PM IST

यूपी के कासगंज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच के बाद किटों को खुले में फेंक दिया गया. डिप्टी सीएमओ ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

अस्पताल ने जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.
अस्पताल ने जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.

कासगंज: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भले ही सरकार और प्रशासन सजग हों, लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कासगंज के अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच के बाद किटों को खुले में ही फेंका जा रहा है. जो कहीं न कहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ खिलवाड़ है. मामला संज्ञान में आने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है.

अस्पताल ने जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.

बता दें कि कोविड 19 की महामारी को लेकर दुनिया भर में हा हाकार मचा हुआ है. शासन से लेकर प्रशासन तक बीमारी से रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कासगंज के अशोक नगर सीएचसी पर कोरोना की बीमारी को लेकर जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है. यहां पर कोविड की जांच के बाद प्रयोग की गई किटों को अस्पताल के बाहर खुले में फेंक दिया जाता है. जो वहां आने जाने वाले राहगीरों और मरीजों के लिए खतरे की घंटी है.

जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.
जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.

डिप्टी सीएमओ ने दी जानकारी
इस बाबत डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार से बात की गई तो पहले तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताई, लेकिन जब उनको जानकारी दी गई तो उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

कासगंज: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भले ही सरकार और प्रशासन सजग हों, लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कासगंज के अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच के बाद किटों को खुले में ही फेंका जा रहा है. जो कहीं न कहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ खिलवाड़ है. मामला संज्ञान में आने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है.

अस्पताल ने जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.

बता दें कि कोविड 19 की महामारी को लेकर दुनिया भर में हा हाकार मचा हुआ है. शासन से लेकर प्रशासन तक बीमारी से रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कासगंज के अशोक नगर सीएचसी पर कोरोना की बीमारी को लेकर जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है. यहां पर कोविड की जांच के बाद प्रयोग की गई किटों को अस्पताल के बाहर खुले में फेंक दिया जाता है. जो वहां आने जाने वाले राहगीरों और मरीजों के लिए खतरे की घंटी है.

जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.
जांच के बाद कोविड-19 किटों को खुले में फेंका.

डिप्टी सीएमओ ने दी जानकारी
इस बाबत डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार से बात की गई तो पहले तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताई, लेकिन जब उनको जानकारी दी गई तो उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.