ETV Bharat / state

लव जिहाद: धर्म छिपाकर महिला को फंसाया, यौन शोषण - नशीली कोल्ड ड्रिंक

कासगंज में युवती ने धर्म छिपाकर एक युवक द्वारा फंसाने और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
कासगंज
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 9:49 PM IST

कासगंज: जनपद में शनिवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम रखकर पहले महिला को फंसाया फिर उसे अपने शहर में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कासगंज एसपी ने दी यह जानकारी.

पीड़िता के मुताबिक वह दिल्ली की रहने वाली है. उसका प्रेम प्रसंग गंजडुंडवारा कस्बा निवासी मोनू गुप्ता बने प्रिंस कुरैशी से पिछले चार महीने से चल रहा था. युवक ने अपना नाम मोनू गुप्ता बताया था जबकि युवक का असली नाम प्रिंस कुरैशी है. महिला के अनुसार वह मोनू गुप्ता बनकर उससे फोन और व्हाट्सएप पर बात करता था.

शुक्रवार को आरोपी युवक ने उसे गंजडुंडवारा बुलाया. इसके बाद युवती दिल्ली से शुक्रवार को गंजडुंडवारा पहुंच गई. जहां वह दोस्त के साथ गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन से उसे चार पहिया वाहन से अपने साथ ले गया. इस दौरान आरोपी युवक के फोन पर उसकी मां का फोन आया तो उसने अम्मी कहकर संबोधित किया. इस पर महिला ने युवक से कहा कि तुम अम्मी क्यो बोल रहे हो, तुम मुसलमान हो क्या, इस पर युवक ने कहा कि नहीं वह प्यार से अपनी मां को अम्मी बुलाता है.

पीड़िता को युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ. उसने मोनू गुप्ता से कहा कि तुम तो कह रहे थे तुम हिंदू हो लेकिन तुम अम्मी कह रहे हो इसका मतलब तुम मुसलमान हो. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मोनू गुप्ता बने प्रिंस कुरैशी ने कहा हां मैं मुस्लिम हूं. यह कहते हुए उसके साथ युवक ने कार में ही मारपीट की और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया.


यह भी पढ़ें:वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार


वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि लव जिहाद जैसा कुछ मामला है. एक महिला ने अपने पुरुष मित्र पर दुष्कर्म करने और धर्म छिपाने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: जनपद में शनिवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम रखकर पहले महिला को फंसाया फिर उसे अपने शहर में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कासगंज एसपी ने दी यह जानकारी.

पीड़िता के मुताबिक वह दिल्ली की रहने वाली है. उसका प्रेम प्रसंग गंजडुंडवारा कस्बा निवासी मोनू गुप्ता बने प्रिंस कुरैशी से पिछले चार महीने से चल रहा था. युवक ने अपना नाम मोनू गुप्ता बताया था जबकि युवक का असली नाम प्रिंस कुरैशी है. महिला के अनुसार वह मोनू गुप्ता बनकर उससे फोन और व्हाट्सएप पर बात करता था.

शुक्रवार को आरोपी युवक ने उसे गंजडुंडवारा बुलाया. इसके बाद युवती दिल्ली से शुक्रवार को गंजडुंडवारा पहुंच गई. जहां वह दोस्त के साथ गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन से उसे चार पहिया वाहन से अपने साथ ले गया. इस दौरान आरोपी युवक के फोन पर उसकी मां का फोन आया तो उसने अम्मी कहकर संबोधित किया. इस पर महिला ने युवक से कहा कि तुम अम्मी क्यो बोल रहे हो, तुम मुसलमान हो क्या, इस पर युवक ने कहा कि नहीं वह प्यार से अपनी मां को अम्मी बुलाता है.

पीड़िता को युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ. उसने मोनू गुप्ता से कहा कि तुम तो कह रहे थे तुम हिंदू हो लेकिन तुम अम्मी कह रहे हो इसका मतलब तुम मुसलमान हो. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मोनू गुप्ता बने प्रिंस कुरैशी ने कहा हां मैं मुस्लिम हूं. यह कहते हुए उसके साथ युवक ने कार में ही मारपीट की और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया.


यह भी पढ़ें:वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार


वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि लव जिहाद जैसा कुछ मामला है. एक महिला ने अपने पुरुष मित्र पर दुष्कर्म करने और धर्म छिपाने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.