कासगंजः जिले के शिक्षक निर्वाचन 2020 की मतदाता सूची के निर्वाचन नामावली में 127 शिक्षकों के नाम फर्जी तरीके से जोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने पटियाली कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
शिक्षक निर्वाचन 2020 की मतदाता सूची में प्राप्त आवेदनों पर जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस सिंह राजपूत की मोहर एवं हस्ताक्षर बनावटी पाए गए हैं. जनपद के शिक्षकों को नियमानुसार निर्वाचक बनने के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्रों की जांच के बाद संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कार्रवाई हेतु दिए गये थे.
कार्यालय उपजिलाधिकारी और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटियाली के दो पत्र 62 और 68, कुल 130 फॉर्म रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को वापस कराने के निर्देश दिए हैं.
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटियाली ने सभी फार्मों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि 127 फॉर्मों पर जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस सिंह राजपूत के बनावटी हस्ताक्षर किए गए हैं और मोहर भी कार्यालय की नहीं है.
पढे़ं- JNUSU ने कैंपस हिंसा में दिल्ली पुलिस की जांच को 'धोखाधड़ी और फर्जी' बताया
मेरे यहां से फॉर्म का स्त्यापन कराया जाता है, जिसमें मेरे फर्जी हस्ताक्षर पाए गए थे . मैंने सभी फॉर्म वापस करा दिए हैं, 127 फॉर्म फर्जी आए थे. एफआईआर करा दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
-आरएस सिंह राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक