कासगंजः जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने आज चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन अवैध तमंचे, एक बंदूक और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जनपद के सोरों, गंजडुंडवारा और सुन्नगढ़ी थानों के अंतर्गत पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. इनके पास से तीन तमंचे 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर और काफी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य रूप से
थाना ढोलना से
राजेश पुत्र सूरत राम (एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद)
थाना गंजडुंडवारा से
सलामत पुत्र जलालुद्दीन निवासी धवा (एक बंदूक 12 बोर की बरामद)
शोएब पुत्र प्यारे मियां निवासी धवा (एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद)
उदयवीर पुत्र बनवारी निवासी नगला चंदन (एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद)
पकड़े गए इन सभी अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों में गोकशी सहित अन्य मुकदमे चल रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.