कासगंजः जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश न मानने और कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में शासन स्तर पर निलंबित कर दिया गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ऊपर जाली ट्रेजरी फॉर्म के जरिए कारोबारियों से धन उगाही का भी आरोप है.
इसे भी पढ़ें औरैया: सिपाही ने वाहन स्वामी की चेकिंग के दौरान की पिटाई, एसपी ने किया निलंबित
शासन स्तर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष सोनकर के खिलाफ जांच कराई गई थी. जिसके आधार पर कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें- KGMU में गलत इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई, 10 दिन के लिए निलंबित
उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने ये भी कहा की जांच के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर कई तरह के आरोप थे. सोनकर ने कई तरह की ऐसी रसीदें काटी थी जो ट्रेजरी से जारी नहीं की गई थीं.