कासगंज: जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में श्री नगला गांव निवासी कुलदीप पुत्र होरीलाल ने पटियाली कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुलदीप ने बताया कि 15 मई को वह आम के बाग की रखवाली कर रहा था. तभी बाग में सतीश, सुनील, संतू निवासी थाना गांव बाग में पहुंचे और जुआ खेलने लगे.
कुलदीप ने बाग में जुआ खेलने का विरोध किया. इस पर सभी आरोपी बाद में देख लेने और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. कुलदीप ने बताया कि इस घटना के बाद वह 24 मई की शाम 8:30 बजे अपने भतीजे विवेक के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी उन्हीं लोगों ने बाइक रुकवाकर उसके साथ मारपीट की और फायरिंग भी की.
इस दौरान एक गोली कुलदीप के पेट में जा लगी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. फिलहाल पटियाली पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कुलदीप की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ जान से मारने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुट गई है.