कासगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की पटियाली तहसील के ग्राम थाना में गोवंशों के खेतों में घुसने से मना करने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग 10 लोग घायल हो गए. इनमें 6 लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों ने कोतवाली पटियाली में तहरीर दे दी है.
खेतों में गोवंश घुसे हुए थे जो फसल नष्ट कर रहे थे. उन गोवंशों को एक पक्ष ने भगाया तो पशु इधर-उधर भागने लगे. दूसरे पक्ष के लोगों के खेत भी वहीं थे. पशु उनके खेतों की तरफ न जाएं इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली के चिकित्सक डॉ वीर बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 लोग गम्भीर हैं. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.