कासगंज: जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलैयापुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतका के परिजनों को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज के कारण उनकी बेटी को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
फर्रुखाबाद के लखनपुर गांव के रहने वाले कैलाश चन्द्र पुत्र फूलचंद ने अपनी पुत्री साधना की शादी वर्ष 2015 में ग्राम अलैयापुर कोतवाली पटियाली जनपद कासगंज निवासी विपिन पुत्र लालाराम से हुई थी. मृतका के पिता कैलाश ने बताया कि शुरू से ही दामाद विपिन ज्यादा दहेज की मांग कर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करता था. इसी के चलते मेरी बेटी की हत्या कर दी गई.
मृतका के पिता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पटियाली कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चल पाएगा.