कासगंज: जिले में एक सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान खेत में चारा काटने गया था. मृतक किसान ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर का रहने वाला था. ग्रामीणों ने आवारा सांड से किसान की मौत का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है.
- मृतक किसान खेत में पशुओं के लिए चारा काटने के लिए गया था.
- खेत में घूम रहे आवारा सांड ने किसान को दौड़ा-दौड़ा कर खून से लथपथ कर दिया.
- खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायल को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किसान प्रेम सिंह की मौत हो गई.
- किसान की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल में पहुंचे.
- वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांव के निवासी कावेंद्र सिंह ने आवारा सांड से किसान की मौत का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि आवारा सांड को लेकर कई बार जिला प्रशासन और दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने जहमत नहीं उठाई. अगर प्रशासन समय रहते जागा होता तो शायद किसान की मौत न होती.