कासगंज : जिले में पुलिस का गैरजिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला है. दरअसल दुर्घटना में मृत युवक की डेडबॉडी थाने की रिपोर्ट के इंतज़ार में 15 घंटे तक मोर्चरी में पड़ी रही.
रविवार दोपहर बाद जब थाने से रिपोर्ट पहुंची तब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि रिपोर्ट लेने गए हेडकांस्टेबल को खुद नहीं पता कि रिपोर्ट आने में देर क्यों हुई.
मामला कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य का है. इस बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की बॉडी का पुलिस ने पंचनामा कर लिया था.
इसके बाद शव को रात में ही पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. मगर दोपहर तीन बजे तक भी थाने से रिपोर्ट पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंच सकी. ऐसे में शव के पोस्टमार्टम में खासी देरी हुई. वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.