ETV Bharat / state

कासगंज के सरकारी अस्पताल में मिले एक्सपायर अग्निशमन यंत्र, हिदायत दी गई - fire fighting news

कासगंज के सरकारी अस्पताल में अग्निशमन विभाग को एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र मिले है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी गई है.

Etv bharat
कासगंज के अस्पताल में उजागर हुई बड़ी लापरवाही.
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:43 PM IST

कासगंजः दिल्ली के भीषण अग्निकांड से जिले का पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबक नहीं ले रहा है. शायद यही वजह है कि शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के अफसरों को यहां एक्सपायर अग्निशमन यंत्र मिले. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि जल्द ही इन्हें दुरुस्त करवाया जाए.

जांच के दौरान स्वास्थ केंद्र के कई अग्निशमन सिलिंडर आउटडेटेड मिले तो कई सिलिंडरों में गैस काफी कम मात्रा में थी. इस बारे में अग्निशमन अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि कई सिलिंडर एक वर्ष पुराने हैं. इनमें गैस भी काफी कम है. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी की जाएगी. हिदायत दी गई है कि जल्द ही इन सिलिंडरों को रिफिल करवाया जाए.

कासगंज के अस्पताल में उजागर हुई बड़ी लापरवाही.


गौरतलब है कि गर्मी में कई जगह भीषण अग्निकांड हो रहे हैं. दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड से भी सीख नहीं ली जा रही है. लापरवाही के चलते अस्पतालों में एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्र इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों की जान पर खतरा बरकरार है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंजः दिल्ली के भीषण अग्निकांड से जिले का पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबक नहीं ले रहा है. शायद यही वजह है कि शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के अफसरों को यहां एक्सपायर अग्निशमन यंत्र मिले. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि जल्द ही इन्हें दुरुस्त करवाया जाए.

जांच के दौरान स्वास्थ केंद्र के कई अग्निशमन सिलिंडर आउटडेटेड मिले तो कई सिलिंडरों में गैस काफी कम मात्रा में थी. इस बारे में अग्निशमन अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि कई सिलिंडर एक वर्ष पुराने हैं. इनमें गैस भी काफी कम है. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी की जाएगी. हिदायत दी गई है कि जल्द ही इन सिलिंडरों को रिफिल करवाया जाए.

कासगंज के अस्पताल में उजागर हुई बड़ी लापरवाही.


गौरतलब है कि गर्मी में कई जगह भीषण अग्निकांड हो रहे हैं. दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड से भी सीख नहीं ली जा रही है. लापरवाही के चलते अस्पतालों में एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्र इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों की जान पर खतरा बरकरार है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.