कासगंजः मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को लॉकडाउन करने के बाद जिले में प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, जहां प्रशासन के अधिकारी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं, तो वहीं गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रशासनिक गाड़ियों से अधिकारी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें- राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- बोले, कोरोना को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया
लॉकडाउन के बाद कोरोना से बचाव के लिए सुजावलपुर के ग्राम प्रधान ने अपनी पूरी ग्राम पंचायत को ही सैनिटाइज करा दिया. दरअसल कासगंज की ग्राम पंचायत सुजावलपुर के ग्राम प्रधान वसीम खान ने पूरी ग्राम पंचायत को सैनिटाइज करा दिया. जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं उपजिलाधिकारी शिवकुमार ने ग्राम सुजावलपुर पहुंचकर की. कासगंज जिले में सुजावलपुर गांव पहल ग्राम पंचायत है, जो पूरी तरह से सैनिटाइज कर दी गई है.
लॉकडाउन के आदेश के बाद ज्यादा भीड़ बाजार में थी, उसे खाली कराया गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यदि लोग नहीं मानते है तो सख्ती से उनको समझाया जाएगा.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ