ETV Bharat / state

कासगंज में दिखा आग का तांडव, 65 लोग हुए बेघर

कासगंज में मंगलवार को उस वक्त तबाही का मंजर देखने को मिला, जब भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर 65 झोपड़ियां जलाकर राख कर दीं. इससे 65 लोग बेघर हो गए. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया.

आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक.
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:54 PM IST

कासगंज : मंगलवार दोपहर जनपद के दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं लाखों का अनाज भी जलकर राख हो गया. आग से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक.

कासगंज में आग का तांडव

  • दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां हुईं जलकर राख.
  • नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत.
  • एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल.
  • लाखों का अनाज जलकर हुआ राख.

आग में बच्चा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

-मृतक का पिता

65 परिवार बेघर हो गए हैं, जिनकी मदद की जाएगी. मृतक बच्चे के परिवार की भी सहायता की जाएगी.

-आसिफ अली, नायब तहसीलदार

बॉर्डर का मामला है, जिसके लिए मौके पर आए हैं. जो भी मदद होगी वो हम करेंगे.

-राम नयन सिंह, तहसीलदार सदर बदायूं

कासगंज : मंगलवार दोपहर जनपद के दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं लाखों का अनाज भी जलकर राख हो गया. आग से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक.

कासगंज में आग का तांडव

  • दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां हुईं जलकर राख.
  • नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत.
  • एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल.
  • लाखों का अनाज जलकर हुआ राख.

आग में बच्चा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

-मृतक का पिता

65 परिवार बेघर हो गए हैं, जिनकी मदद की जाएगी. मृतक बच्चे के परिवार की भी सहायता की जाएगी.

-आसिफ अली, नायब तहसीलदार

बॉर्डर का मामला है, जिसके लिए मौके पर आए हैं. जो भी मदद होगी वो हम करेंगे.

-राम नयन सिंह, तहसीलदार सदर बदायूं

Intro:स्लग-कासगंज में आग से 25 झोपड़ियां जल कर राख65 परिवार हुए बेघर,9 वर्षीय बालक की जल कर मौत,1 गम्भीर


एंकर-आज दोपहर जनपद कासगंज में आग ने ऐसा ताण्डव मचाया कि दो गांवों में 65 झोपड़ियां व लाखों रुपये का किसानों का अनाज जल कर राख हो गया।वहीं झोपड़ी में लगी आग में घिर जाने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गयी व एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया।इस हादसे से 65 परिवार बेघर हो गए हैं।


Body:वीओ- 1- कासगंज जनपद की पटियाली तहसील के गांव महरी व टिकुरी में आग ने भारी तबाही मचाई।एक छोटी सी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते 25 झोपड़ियां जल कर राख हो गईं।वहीं एक बच्चे विकास पुत्र पप्पू की जल कर मौत हो गयी व बबलू पुत्र पूरन गम्भीर रूप से झुलस गया इसी दौरान मची भगदड़ में ओमप्रकाश पुत्र रासमदास गम्भीर रूप घायल हो गया।

वीओ-2- इस अग्निकाण्ड में किसानों का लाखों रुपये का अनाज जल कर राख हो गया व 2 मवेशियों की मौत हो गयी।वहीं नायब तहसीलदार पटियाली आसिफ अली ने बताया इस अग्निकाण्ड में 65 परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद दी जा रही है।इनके रहने खाने के लिए प्रशासन सामग्री पहुंचा रहा है तो वहीं मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये सरकारी मदद पहुंचाने की बात कही है।लेखपाल कानूनगो स्थिति पर बराबर नज़र बनाये हुए हैं।

बाइट-1- मृतक बच्चे का पिता
बाइट-2- आसिफ अली (नायब तहसीलदार-पटियाली)
बाइट-3-राम नयन सिंह (तहसीलदार सदर बदायूं )
पीटीसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.