कासगंज: इज्जत नगर मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह कासगंज जंक्शन पहुंचे, जहां डीआरएम ने कासगंज जंक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीजल लॉबी, रनिंग रूम के साथ अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया.
जल्द चलेगी कानपुर के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन
डीआरएम ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे कासगंज जंक्शन के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन भी चलाई जा रही है, जिसका काम भी पूरा कर लिया गया है. अभी सिर्फ कासगंज और मथुरा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा रही है. जल्द ही कानपुर के लिए भी ट्रेन चलेगी.