कासगंजः जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की बैठक की. बैठक में डीएम ने छात्रवृत्ति के आवेदनों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित अधिकारियों पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही डीएम ने 16 सितंबर तक कार्य में प्रगति लाने के लिये जिला खाद्य निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला अध्ययन कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिए.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि जो 16 चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. उनकी बर्खास्तगी के लिए डीएम की तरफ से शासन को पत्र भेजा जाए.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः साधु ने की कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की बैठक
छात्रवृत्ति में और अधिक काम किए जाने की आवश्यकता है. कुल 55 हजार लोगों ने छात्रवृत्ति फॉर्म भरे हैं जिनमें से अभी तक करीब 50 प्रतिशत फॉर्म ही शासन तक ऑनलाइन पहुंचे हैं. अब तक सभी फाॅर्म चले जाने चाहिए थे.
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
डीएम ने बरसात का मौसम खत्म होने के साथ जिले में चल रहे बड़े निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं. सभी अधूरे कार्यों को समय से और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं.
जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर
डीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के अलावा कुछ लोगों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं. बैठक में जिलाधिकारी, सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.