कासगंज: कोरोना वायरस की वजह से अपने घरों को लौट रहे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद एटा देवेंद्र सिंह यादव ने दूरदराज से आ रहे भूखे लोगों को खाना वितरित कराया.
संकट की इस घड़ी में हर कोई किसी न किसी रूप में कोरोना वायरस की चपेट में आये देश को उबारने में योगदान देता दिख रहा है. तो वहीं कासगंज बस अड्डे पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व एटा के पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित किया. इसके साथ ही कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी को 5 लाख 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. साथ ही प्रधानमंत्री की तरफ से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें- कासगंज में दुकानदारों के पास नहीं हैं पर्याप्त राशन
सभी को गांव और कस्बों में जाकर लोगों की मदद करने के साथ ही जागरुक करने का निर्देश पार्टी की तरफ से मिला है. ईश्वर जल्द इस महामारी से देश को छुटकारा दिलाये.
देवेंद्र सिंह यादव,सपा जिलाध्यक्ष, एटा