ETV Bharat / state

जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी सृजित नहीं हुआ कृषि उप निदेशक का पद - उप निदेशक का पद

कासगंज को अप्रैल 2008 में जिला घोषित किया गया था. जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी कृषि विभाग के उप निदेशक का पद सृजित नहीं हुआ है. वहीं जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान का कहना है कि जिला अभी नया है, इसलिए उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं किया गया है.

कृषि विभाग, कासगंज
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:30 PM IST

कासगंज: अप्रैल 2008 में कासगंज को जिला घोषित किया गया था. जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी कृषि विभाग के उप निदेशक का पद जनपद में सृजित नहीं किया गया है. इस पद का संचालन गैर जनपद एटा से हो रहा है.

सृजित नहीं हुआ कृषि उप निदेशक का पद

जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि कासगंज अभी नया जिला बना है. इसलिए अभी यहां कृषि उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं किया गया है. दूसरे जनपद एटा से ही इस पद के दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है. बता दें कि, कासगंज को जिला बने हुए 10 साल से अधिक हो चुके हैं. फिर भी जिला कृषि अधिकारी को लगता है कि जिला अभी भी नया है, जबकि कृषि उप निदेशक के अलावा लगभग सभी पद जो एक जनपद में होने चाहिए वो मौजूद हैं.

कासगंज: अप्रैल 2008 में कासगंज को जिला घोषित किया गया था. जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी कृषि विभाग के उप निदेशक का पद जनपद में सृजित नहीं किया गया है. इस पद का संचालन गैर जनपद एटा से हो रहा है.

सृजित नहीं हुआ कृषि उप निदेशक का पद

जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि कासगंज अभी नया जिला बना है. इसलिए अभी यहां कृषि उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं किया गया है. दूसरे जनपद एटा से ही इस पद के दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है. बता दें कि, कासगंज को जिला बने हुए 10 साल से अधिक हो चुके हैं. फिर भी जिला कृषि अधिकारी को लगता है कि जिला अभी भी नया है, जबकि कृषि उप निदेशक के अलावा लगभग सभी पद जो एक जनपद में होने चाहिए वो मौजूद हैं.
Intro:ज़िला बनने के 10 वर्ष बाद भी कासगंज में नहीं है कृषि उप निदेशक का पद,


एंकर-उत्तर प्रदेश के कासगंज को अप्रैल 2008 में यह सोच कर जिला घोषित किया गया था कि विकास की पटरी से कोसों दूर यह अति पिछड़ा शहर ज़िला बनने के बाद शायद तरक्क़ी की कोई नई इबारत लिख सके लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।बल्कि धरती का भगवान कहे जाने वाले किसान की आजीविका का प्रमुख साधन कृषि से सम्बंधित विभाग के उप निदेशक का पद जनपद में सृजित ही नहीं किया गया।इस पद का संचालन ग़ैर जनपद एटा से हो रहा है।यह बात हम नहीं बल्कि ज़िला कृषि अधिकारी स्वयं कह रहे हैं।


Body:वीओ-1-ज़िला कृषि अधिकारी सुमित चौहान से जब ईटीवी भारत ने बात की तो जनाब ने कहा कि कासगंज अभी नया ज़िला बना है इस लिए अभी यहां कृषि उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं है दूसरे जनपद एटा से ही इस पद के दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।

वीओ-2- आपको बताते चलें कासगंज को जिला बने हुए 10 साल से अधिक हो चुके हैं लेकिन ज़िला कृषि अधिकारी को लगता है कि जिला अभी भी नया है जब कि कृषि उप निदेशक के अलावा लगभग सभी पद जो एक जनपद में होने चाहिए मौजूद हैं।अब देखने वाली बात होगी कि जनपद कासगंज में कृषि उप निदेशक केरिक्त पड़े पद को सरकार कब भरती है।


बाइट- सुमित चौहान (ज़िला कृषि अधिकारी- कासगंज)


Conclusion:प्रशांत शर्मा
रिपोर्टर-कासगंज
09760810106
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.