कासगंज: गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला. गांव के चौकीदार ने पेड़ पर महिला का शव लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला शव
मामला कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के सिकहरा गांव का है, जहां रामभरोसे के आम के बाग में पेड़ पर महिला का शव लटका मिला. खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाग में इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना चौकीदार मुन्नालाल ने कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में शिनाख्त की तो मृतका की पहचान सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी पिंकी शर्मा पत्नी विजय कुमार शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने तत्काल मृतका के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि महिला घर से दवाई लेने की कहकर निकली थी.
गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप गौतम के मुताबिक मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसके पीछे गृह क्लेश का होना बताया गया है. परिजनों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.