कासगंजः सहावर थाना क्षेत्र में बुधवारा को 5 वर्षीय बालिका का सरसों के खेत में शव में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है बालिका 15 दिन से लापता थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तंत्र-मंत्र जादू टोने के चलते बलि की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, सहावर थाना क्षेत्र के रोशन नगर गांव का है. यहां के रहने वाले नेत्रपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह उर्फ नेताजी की 5 वर्ष की बेटी दिव्या घर के पास खेलते समय लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने कई दिनों तक आसपास के क्षेत्र में तलाश किया. जब कई दिन तक खोजबीन करने के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा तो इस मामले में बच्ची के पिता नेत्रपाल सिंह ने थाना सहावर पर बच्ची की गुमशुदगी का अभियोग पंजीकृत कराया, तभी से पुलिस लगातार मासूम बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी.
बुधवार सुबह रोशन नगर गांव में खेतों पर मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान सरसों के खेत में मजदूरों को बच्ची के कपड़े और थोड़ी ही दूर पर सर और बाकी शरीर का शव पड़ा हुआ नजर आया. इसके बाद तत्काल मजदूरों ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. गांव के नेत्रपाल की बच्ची भी लापता थी, तो शव मिलने की सूचना नेत्रपाल को भी दी गई.
आनन-फानन में नेत्रपाल और परिजन सरसों के खेत में पहुंचे. बच्ची के कपड़े देखकर नेत्रपाल ने बच्ची की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की. बच्ची की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, गांव में ऐसी भी चर्चा है कि तंत्र मंत्र जादू टोने के चलते भी बच्ची की हत्या की जा सकती है. तत्काल घटना की जानकारी सहावर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी जितेंद्र दुबे क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एडिशनल एसपी कासगंज जितेंद्र दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले रोशन नगर गांव से एक 5 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी. इस मामले में पुलिस तलाश में लगी हुई थी. आज ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि सरसों के खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला है. इसके बाद फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.