कासगंज: जनपद के सोरों मार्गशीर्ष मेले में हाथरस से ड्यूटी करने आए फायर बिग्रेड में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. जबकि परिजनों में कोहराम मच गया. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है.
कासगज में माघ मास के चलते सोरो (शूकर क्षेत्र) तीर्थ नगरी में प्रति वर्ष लगने वाले प्रसिद्ध मेला मार्गशीर्ष को लेकर कई जनपदों से भी सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की आमद हुई है. इसी कड़ी में हाथरस के सासनी फायर बिग्रेड में तैनात दारोगा रामवीर सिंह भी ड्यूटी लगने के चलते शुक्रवार सुबह कासगंज पहुंचे. वह कासगंज की ठण्डी सड़क स्थिति विलराम गेट चौराहे पर ड्यूटी के लिए जाने के लिए खडे थे कि तभी अचानक दारोगा रामवीर सिंह को सीने में हल्का सा दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वह सीढ़ी पर बैठ गए तभी वहां टैफ्रिक पुलिसकर्मियों की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें मामो स्थिति जिला अस्पताल भेज गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि, हाथरस के सासनी में फायर बिग्रेड में तैनात रामवीर का पैतृक गांव कासगंज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य का जिरौल है. घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों ने रामवीर सिंह के परिजनों को दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं तो पुलिस विभाग में भी रामवीर सिंह की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढ़ें- नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत