कासगंज: यूपी के कासगंज में दबंगों द्वारा प्लॉट पर अवैध कब्जे का विरोध करना 3 युवकों को महंगा पड़ गया. दबंगों ने तीनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर उनकी तब तक पिटाई की. जब तक वे बेहोश नहीं हो गए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के कब्जे से युवकों को मुक्त कराया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर के रहने वाले गोपाल वर्तमान में बिलराम कस्बे में रहते हैं, लेकिन वाहिदपुर में उनका पैतृक घर है और जमीन जायदाद है. शनिवार को पीड़ित गोपाल को पता लगा कि विवाहित पुल का दबंग प्रधान उनके प्लॉट पर अवैध निर्माण कार्य करवा रहा है. जहां गोपाल तत्काल ओमवीर और दिनेश के साथ मौके पर पहुंचे और उनके प्लॉट पर कराए जा रहे अवैध निर्माण का विरोध किया. जिससे दबंग प्रधान आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोपाल, ओमवीर और दिनेश को रस्सी से हाथ-पैर बांधकर तब तक पिटाई की. जब तक वे बेहोश नहीं हो गए.
गनीमत रही कि उस समय किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के कब्जे से तीनों युवकों को मुक्त करवाया और गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे से जब इस बारे में फोन से बात की गई तो उन्होंने बताया की रस्सियों से बंधे हुए जमीन पर लेटे 3 युवकों को वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी पर पता चला है कि प्लॉट के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. तहरीर व जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में दबंगों का कहर, पुरानी रंजिश में युवक की हत्या