कासगंज : रविवार को दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती को अंजाम दिया. डकैती करने के बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए. दिन दहाड़े हुई इतनी बड़ी घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
मकान मालिक मुअज्जम पुत्र कायम रजा ने बताया कि पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुसे. बदमाशों ने पत्नी और बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बना कर बाथरूम में बंद कर दिया फिर अलमारी को तोड़ कर लगभग 8 लाख रुपये के जेवर और 3 लाख 11 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गया.
मुअज्जम की दुकान कादरगंज रोड पर है. वह अपनी दुकान पर थे कि पड़ोस से फोन आया कि आपके घर मे कुछ लोग घुसे हैं. यह सुनकर मुअज्जम पुलिस लेकर जब तक घर पहुंचे, तब तक बदमाश भाग चुके थे. उनकी पत्नी सबा ने रो-रो कर पूरी घटना बताई. कुछ ही दिनों बाद मुअज्जम की बेटी की शादी होने वाली है.
वहीं क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. कुछ ही दिनों बाद परिवार में बेटी की शादी है.