कासगंज: पटियाली कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती घर के पास बने टॉयलेट गई थी. इसी दौरान युवती को एक आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर पास के मकान में घसीट कर ले गया. इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.
पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई. 16 जनवरी रात लगभग एक बजे पटियाली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती घर के निकट बने टॉयलेट गई थी. उसी समय पहले से घात लगाए बैठे थाना अमापुर के रहने वाले अवधेश और चंद्रवीर युवती के पिता के घर आए. इसके बाद युवती को गांव के रहने वाले अनिल के यहां खींच कर ले गए. अनिल आरोपियों का रिश्तेदार है. इनमें अवधेश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद युवती ने घर आकर सारी बात परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 16 जनवरी सुबह कोतवाली पटियाली पहुंचकर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए. लेकिन, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बुधवार को पुलिस बल के साथ दबिश देते हुए रमपुरा नहर पुलिया के निकट से दोनों आरोपियों अवधेश और चंद्रवीर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: AMU स्टूडेंट व ISIS आतंकी फैजान गिरफ्तार, यूपी में आतंकी हमले की रच रहा था साजिश
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर भगवान राम को लेकर की अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार