कासगंजः जिले की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर शाहिद उर्फ गुड्डू की अवैध रूप से अर्जित 75 लाख की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया. कासगंज पुलिस ने अपराधी के घर के सामने बाकायदा नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी करवाकर जब्तीकरण की कार्रवाई की.
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जय जय राम का है. यहां के रहने वाले गैंगस्टर एक्ट के अपराधी मोहम्मद शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक ने कासगंज जनपद में गिरोह बनाकर अपराध से अवैध धन अर्जित किया. इसके बाद उस धन से उसने अचल संपत्ति अर्जित की. इस संबंध में कासगंज सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डीएम ने हर्षिता माथुर ने 30 अगस्त को आदेश जारी कर मोहम्मद शाहिद उर्फ गुड्डू द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद उप जिलाधिकारी कासगंज, क्षेत्राधिकार कासगंज सदर अजीत चौहान और कासगंज कोतवाली इंचार्ज हरिभान सिंह राठौर ने बुधवार को आरोपी गैंगस्टर का तीन मंजिला मकान कुर्क कर दिया. इसकी कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई है. कार्रवाई से पूर्व पहले ढोल के साथ मुनादी करवाई गई इसके बाद जब्तीकरण की कार्रवाई की गई.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अपराधी मोहम्मद शाहिद उर्फ गुड्डू पर कासगंज कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी की 75 लाख की अचल संपत्ति जब्त की गई है. आरोपी की अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Kasganj में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ये भी पढ़ेंः कासगंज में गैंगस्टर की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ती कुर्क