कासगंजः यूपी के कासगंज में गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया.
पूरी घटना कासगंज जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां सोमवार रात लगभग 12 बजे के आसपास गुडगुडी तिराहे पर पुलिस किसी इनपुट के आधार पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी बीच सामने से एक बाइक आते दिखी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा और पुलिस पर फायर झोंक दिया.
इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. गोली बाइक सवार बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस बल ने उसे धर दबोचा. बदमाश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई. गैंगस्टर की पहचान सुनील यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी फगोटा थाना अमापुर के रूप में की. बदमाश पर एटा और कासगंज जनपद के थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं. साथ ही पुलिस ने इस बदमाश पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा हुआ था. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम को एक शातिर और पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश के मूवमेंट की खबर मिली थी. देर रात मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 25 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं. अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है.