ETV Bharat / state

कासगंज में गैंगस्टर ने पुलिस पर किया हमला, मुठभेड़ में घायल - कासगंज की खबर

कासगंज में गैंगस्टर ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. मुठभेड़ में गैंगस्टर घायल हो गया.

etv bahrat
etv bahrat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 11:59 AM IST

कासगंजः यूपी के कासगंज में गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया.


पूरी घटना कासगंज जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां सोमवार रात लगभग 12 बजे के आसपास गुडगुडी तिराहे पर पुलिस किसी इनपुट के आधार पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी बीच सामने से एक बाइक आते दिखी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा और पुलिस पर फायर झोंक दिया.

इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. गोली बाइक सवार बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस बल ने उसे धर दबोचा. बदमाश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई. गैंगस्टर की पहचान सुनील यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी फगोटा थाना अमापुर के रूप में की. बदमाश पर एटा और कासगंज जनपद के थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं. साथ ही पुलिस ने इस बदमाश पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा हुआ था. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम को एक शातिर और पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश के मूवमेंट की खबर मिली थी. देर रात मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 25 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं. अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है.

कासगंजः यूपी के कासगंज में गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया.


पूरी घटना कासगंज जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां सोमवार रात लगभग 12 बजे के आसपास गुडगुडी तिराहे पर पुलिस किसी इनपुट के आधार पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी बीच सामने से एक बाइक आते दिखी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा और पुलिस पर फायर झोंक दिया.

इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. गोली बाइक सवार बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस बल ने उसे धर दबोचा. बदमाश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई. गैंगस्टर की पहचान सुनील यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी फगोटा थाना अमापुर के रूप में की. बदमाश पर एटा और कासगंज जनपद के थानों में कई मुकदमे चल रहे हैं. साथ ही पुलिस ने इस बदमाश पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा हुआ था. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम को एक शातिर और पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश के मूवमेंट की खबर मिली थी. देर रात मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 25 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं. अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में मोहन यादव की ससुराल में जश्न का माहौल, परिजन बोले- पता था बनेंगे MP के सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.